उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं फिर चाहे वो खेल हो, संगीत, नृत्य, कला या मॉडलिंग। वो सिर्फ मंच की शोभा नहीं, पूरे राज्य का गौरव बन रही हैं।पौड़ी गढ़वाल के चौंदकोट गजेरा गांव से निकलकर स्मृति रावत ने मिस उत्तराखंड 2025 का खिताब जीतकर पूरे प्रदेश को गर्व से भर दिया है। एकेश्वर ब्लॉक की यह होनहार बेटी अब सौंदर्य और आत्मविश्वास की नई पहचान बन चुकी है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी सिनमिट कम्युनिकेशंस द्वारा किया गया, जिसका ग्रैंड फिनाले देहरादून के हयात सेनेटरी में हुआ। देशभर से चुनी गई 39 प्रतिभागियों में स्मृति ने अपने सौंदर्य, हुनर और आत्मविश्वास के दम पर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि वैष्णवी लोहानी और आंचल फर्स्वाण रनर-अप रहीं।
स्मृति के पिता विनोद सिंह रावत भारतीय सेना में सेवारत हैं और माता आशा रावत एक गृहिणी हैं। एक छोटे से गांव से निकलकर मंच की रौनक बनने वाली स्मृति की यह सफलता हर उस बेटी के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखती है।
पौड़ी गढ़वाल के चौंदकोट गजेरा गांव की 10 वर्षीय स्मृति रावत ने मिस उत्तराखंड 2025 का ताज अपने नाम कर पूरे प्रदेश को गर्व से भर दिया है। देहरादून में हुए ग्रैंड फिनाले में 39 प्रतिभागियों के बीच स्मृति ने अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा से जजों का दिल जीता।
तीन राउंड्स में रैंप वॉक, डिज़ाइनर ड्रेस और सवाल-जवाब के बीच स्मृति ने खुद को सबसे आगे साबित किया। उनके पिता भारतीय सेना में हैं और मां गृहिणी। स्मृति की जीत पर उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।