लगातार दो दिन बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम ने उत्तराखंड में कुछ राहत दी,तो मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि दोबारा से आसमान तीन दिन साफ रहने के बाद दोबारा से बदल सकता है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर को बारिश और बर्फबारी की संभावना बताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक जो पर्वतीय इलाके 2500 मीटर के ऊपर है वहां बर्फबारी और कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 9 फरवरी को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
वहीं चमोली,बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 10 फरवरी को बर्फबारी तथा बारिश हो सकती हैं, मैदानी इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना बताई जा रही है।बीते दिनों दो दिन लगातार बारिश होने के कारण लोगों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ जमा हुई जिसकी वजह से कई रास्ते बंद हुए और कई वाहन फंसे हुए है।इसके अलावा बर्फबारी से बहुत सी सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है।