महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर से चौका देने वाली वीडियो सामने आ रही है. यहां भरी चौक में एक महिला को गाड़ी चालक ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि वह उससे आगे निकल गई थी. वहां खड़े एक शख्स ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र का है. आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल मामला बस इतना है कि एक महिला ने आरोपी की कार को ओवरटेक (Overtake) किया था. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कार चालक का नाम शिवशंकर श्रीवास्तव है. कार चालक इंदौरा चौक से भीम चौक जा रहा था. जब दो पहिया चला रही महिला ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया तो आरोपी कार चालक ने उसके साथ गाली गलौज की. यह सुनकर महिला अपने वाहन से उतर गई और आरोपी से बहस करने लगी.
नागपुर में ओवरटेक करने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि कार चालक ने बीच सड़क पर महिला को बेरहमी से पीट दिया. सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/ValA0Hv0Iz
— Avinash jha (@chikki_jha) March 20, 2023
आरोपी कार चालक ने गुस्से में गाड़ी से उतरते ही महिला को पीटना शुरू कर दिया. उसने अपनी कार से उतर कर महिला को सीधे थप्पड़ रसीद कर दिया. उसने महिला को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. व्यक्ति ने महिला के बाल खींचे और चेहरे पर कई बार हमला किया. इस बीच वहां पर मौजूद लोगों ने उन दोनों की लड़ाई में हस्तक्षेप किया और किसी तरह से महिला को बचाया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया.
सुप्रिया सुले ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से किया सवाल
शरद पवार की एनसीपी (NCP) पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया है. सुप्रिया सुले ने अपने मराठी में किए गए ट्वीट में लिखा, ‘राज्य के गृहमंत्री के शहर में महिला को बीच चौराहे पर पीटा जा रहा है. कानून व्यवस्था का राज राज्य में है कि नहीं? इस राज्य में महिला सुरक्षित है क्या? इस मामले की गहराई से जांच की जाए और संबंधित शख्स पर सख्त कार्रवाई की जाए.’