200 से अधिक पिल्लों को मारने वाले 2 बंदर आए सिकंजे में, देखिए वीडियो..

0
332
2 monkeys who killed more than 200 puppies in the clutches...
Image: 200 से अधिक पिल्लों को मारने वाले 2 बंदर सिकंजे में(Source: Social Media)
Advertisement

महाराष्ट्र के बीड जिले में आतंक मचा रहे दो बंदरों को वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को अंततः पकड़ ही लिया व साथ ही उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में स्थानांतरित कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये बंदर गांव के पिल्लों को अपने साथ ले जाते व किसी ऊंचाई वाले स्थान जैसे छत पर या पेड़ों पर रखते व वहां पर उनकी ऊंचाई से नीचे गिरने के कारण कई बार मौत हो जाती।

लाऊल गांव के एक निवासी राधाकिशन सोनवणे का कहना है कि यह सभी घटनाएं उनके गांव में लगभग दो-तीन महीनों से हो रही है तथा ये बंदर लगभग 200 पिल्लों को ऐसे ही उठाकर ले गए। जिस कारण उनकी मौत हो गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here