घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की है। पुलिस ने इस बारे में FIR दर्ज कर ली है किंतु साथ ही ये घोषणा कर दी है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है, अर्थात पागल है। शेख के द्वारा पवित्र शिव लिंग पर पेशाब करने का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। 36 सेकंड के इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है की एक युवक मंदिर के अंदर घुस गया और मूर्ति तक जा पहुंचा। तथा देखते ही देखते उसने अपनी पैंट खोलकर वहां पर पेशाब कर दिया। वीडियो में वहां पर मौजूद कुछ लोग शेख को रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं किंतु वह नहीं रुका, और लगातार अपने कुकृत्य को अंजाम देता रहा।
आजकल जमाना सोशल मीडिया का है और हर हाथ में एंड्रॉयड फोन भी है। जिस कारण वहां पर उपस्थित किसी व्यक्ति ने शैतान शेख का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि मंदिर में पेशाब करने वाला आरा शेख लोगों के द्वारा रोके जाने पर उनसे बहसबाजी भी करता है और फिर आराम से वहां से चला जाता है। वीडियो को X पर कई लोगों ने शेयर किया है। इस अपमानजनक हरकत को देखकर हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों में बेचैनी और आक्रोश बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर इस शैतान को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग भी लोग कर रहे हैं।
X की इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुर्गेश कौशिक नाम के एक व्यक्ति ने लिखा है कि :- आखिर तुम लोग चाहते क्या हो ? आधा बंगाल तो ले ही चुके हो, आधे में घुस गए हो। कुछ साल तो जीने दो इतनी जल्दी क्यों बांग्लादेश बनाकर बंगाल को निगलना चाहते हो ? एक मीडिया सूत्र की माने तो सालार पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने आरोपी शेख की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इसके साथ ही घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाले शेख को मानसिक रूप से बीमार भी बताया गया है।