बहन ने मृत भाई को बांधी राखी, रक्षाबंधन के दिन हार्ट अटैक से हुई मौत

0
1648
Sister tied Rakhi to dead brother, died of heart attack on Rakshabandhan day,
Sister tied Rakhi to dead brother, died of heart attack on Rakshabandhan day,

हैदराबाद: तेलंगाना में रक्षाबंधन पर एक दुःखद घटना की खबर है. रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांधने पहुंची बहन पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा. दरअसल, पोद्दापल्ली जिले में रक्षाबंधन के दिन एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. छोटी बहन ने रोते हुए अपने मृत भाई को राखी बांधी और नम आंखों से उन्हें विदाई दी. घटना का ह्दय विदारक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृत शख्स की पहचान चौधरी कनकैया के रूप में हुई है

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए वायरल वीडियो में बहन रोती बिलखती हुईं मृत भाई को राखी बांध रही है और उनके माथे को चूम रही है. मृत शख्स के माथे पर टीका भी लगा हुआ है. ये बहन अपने भाई को आखिरी बार राखी बांध रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृत शख्स की पहचान चौधरी कनकैया के रूप में हुई है. 

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कनकैया की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनकी छोटी बहन गौरम्मा पुत्तेदु रोते हुए अपने बड़े भाई की कलाई पर राखी बांध रही हैं. शव के पास बैठे परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here