जाने मौत से ठीक पहले ज्यादातर लोग कोन से 3 शब्द बोलते हैं? नर्स ने बताया…

0
110
Know from which 3 words do most people speak just before death? The nurse told...

सोशल मीडिया पर नर्स जुली जो अमेरिका की रहने वाली है। उन्होंने मौत से पहले ज्यादातर लोग किस तरह की बाते करते है इस बात का खुलासा किया। बताया जा रहा है कि जुली के टिकटोक पर 372,400 फॉलोवर्स है।जुली एक हॉस्पिस नर्स है। वह कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स हॉस्पिटल में नर्स है। इस हॉस्पिटल में वह 14 सालो से नर्स का काम कर रही है। पहले वह 9 साल तक आईसीयू नर्स थी।

जुली हॉस्पिटल में जो बहुत बीमार होते है या जिनके पास कुछ दिन होते है, उनका ध्यान रखती है। उसने अपनी आँखों के सामने कई लोगो को मरते हुए देखा है। जुली ने यह वीडियो टिकटोक पर छह महीने पहले शेयर किया था। जिसमें उसने बताया कि लोग मरने से पहले क्या बोलते है।ALSO READ THIS:उत्तराखंड: सगाई के दिन सेना के जवान ने फंदे से लटककर कर ली खुदकुशी…

जुली ने कहा कि जब लोग मरने वाले होते है उस समय उनमे कई तरह के बदलाव होते है, जैसे कि बुखार, त्वचा के रंग का बदलना, अपने बेहद करीबियों के बार बार नाम लेना, आई लव यू बोलना, या फिर वह अपने माता पिता को पुकारते है। जो पहले ही मर चुके होते है।BSF जवान ने अपने माता पिता को मार दी गोली, वजह जानकर सब हैरान…

जुली ने वीडियो में कहा कि दम तोड़ने से पहले ज्यादातर मरीजों को परछाइयां दिखने लगती हैं। परछाइयों में वो अपने मर चुके करीबियों को देखते हैं और कहते हैं कि वो घर आ रहे हैं। नर्स ने आगे कहा कि मेरे पास मौत और मरने के बारे में बहुत सी जानकारी है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते और कहते है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here