मेरठ: शादी में थूक लगाकर रोटी बना रहा था फिरोज, वीडियो वायरल होते ही आरोपी गिरफतार

0
3363
Firoz was making roti by adding saliva at a wedding in Meerut, the accused arrested as soon as the video went viral
Image: Firoz was making roti by adding saliva at a wedding in Meerut, the accused arrested as soon as the video went viral (Source: Twitter)
Advertisement

खबर यूपी के मेरठ से आ रही है। यहां एक और मामला शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर थूकने का सामने आया है। इससे पहले भी इस मामले कई बार आए है।अब इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।यह मामला थाना खरखौदा क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक अतराड़ा गांव के रहने वाले नरेश की बेटी का विवाह था।इस शादी में हापुड़ के रहने वाले फिरोज को नान रोटी बनाने का काम दिया था।अब नान बनाते समय फिरोज ने कथित रूप से रोटी बनाते समय थूक दिया।वहां मौजूद आसपास के लोगों ने इस बात पर गौर कर उसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जिसके बाद इस मामले की शिकायत खरखौदा थाने में दर्ज की गई।अब पुलिस द्वारा त्रिलोकपुरम (हापुड़) निवासी फिरोज को शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही उसे अदालत में  भी पेश किया जाएगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here