उत्तरप्रदेश: युवक ने शादी से इंकार किया तो लड़की ने तमंचा अड़ाकर किया किडनैप

0
1734
Girl kidnapped the boy for refusing to marry in Bijnor
Image: Girl kidnapped the boy for refusing to marry in Bijnor (Source: Aaj Tak)

यूपी के बिजनौर में चांदपुर से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आ रही है जिसमे एक व्यक्ति का अपहरण एक औरत द्वारा बंदूक के सहारे किया गया बताया जा रहा है कि व्यक्ति का नाम अंकुर था जो चांदपुर बिजनौर के जुडिशियल मजिस्ट्रेट का स्टेनो है अंकुर की शादी 14मई को उसी युवती से तय हुई थी जिसने उसे किडनैप किया रिश्ते करते वक्त ही अंकुर को काफी सारा साजो सामान और गाड़ी दहेज में दी गई फिर एक दिन अंकुर का फोन पर युवती के साठ विवाद हो गया जिसमे अंकुर ने शादी करने से मना कर दिया

फिर पंचायत बैठाई गई जिसमे दोनो पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला लिया गया की दहेज का सामान वापस दिया जाए दोनो पक्षों द्वारा फैसला माना भी गया किंतु घर युवती के घरवाले जबरदस्ती अंकुर पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे और उसे काफी सारी धमकी भी दे रहे थे।

बीते दिन ही अंकुर अपनी बाइक में ऑफिस की ओर जा रहा था तभी अचानक वह युवती अपने भाइयों और भाई के दोस्तो के साथ आकर अंकुर को किडनैप करके नजीबाबाद में आर्य समाज मन्दिर में जबरदस्ती शादी करने के लिए ले जाते हैं

जैसे ही पुलिस को यह सूचना मिलती है तो पुलिस प्रशासन अंकुर के फोन को ट्रेस करके उसके पीछे पीछे पहुंच जाती है जहां अंकुर को सकुशल बरामद कर लिया जाता है ।

पुलिस ने आरोपी युवती और 2 और लोगो को अपनी हिरासत में ले लिया है जबकि 4 अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है बताया जा रहा है की पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 बंदूक और शादी का जोड़ा बरामद हुआ है अगर अंकुर शादी नही करता तो उसकी हत्या कर देते ये भी आरोपियों द्वारा पूछताछ में पता चला है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here