नैनीताल: नदी में गिरी कार, 10 में से 9 लोगों की मौत

0
22
Ertiga car washed away in dhela river of ramnagar 9 people died
Image: Ertiga car washed away in dhela river of ramnagar 9 people died (Source: Social Media)

आए दिन उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर आती रहती है वही इस वक्त को बड़ी खबर नैनीताल के रामनगर से आ रही है यहां एक एक अर्टिगा कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं है।

आज सुबह उत्तराखंड के नैनीताल के रामनगर में एक सड़क हादसे की घटना सामने आ रही है बताया जा रहा है की अर्टिगा कार में कुल 10 सवारी बैठे थे जो की पंजाब के बताए जा रहे है

कहा जा रहा कि जैसे ही सुबह 5 बजे कार रामनगर में पहुंची वहा ढेला नदी के पास बह गईं हादसे में कुल 9 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 लडकी जिंदा जान रेस्क्यू टीम ने बचा ली है

अभी तक 4 लाश निकाली गई है जबकि 5 लाशें कार में ही फंसी है रेस्क्यू टीम द्वारा सभी शवो को निकालने का कार्य किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here