गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक युवक (Boy) का बीयर (Beer) पीते हुए बुलेट (Bullet) चलाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हुआ है। वायरल वीडियो (Viral Video) में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक (Young Man) ने हाथ में बीयर (Beer) का कैन पकड़ा हुआ है और दूसरे हाथ से बुलेट (Bullet) चला रहा है। युवक के द्वारा ऐसा करने का वीडियो क्षेत्र में भी जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डीएमई का बताया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने बुलेट चलाते समय हेलमेट भी नहीं पहना है और वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बीयर पीते हुए बुलेट चला रहा है। युवक ने इस वीडियो में लापरवाही की हद को पार करते हुए कानून की भी जमकर धज्जियां उड़ाई हैं।
बीयर पीते हुए चला रहा था बुलेट, 31 हजार का हुआ चालान, देखें वीडियो pic.twitter.com/Eth6r7ywk9
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) January 21, 2023
आपको बता दें कि युवक के बीयर (Beer) पीते हुए बुलेट (Bullet) चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और वाहन चालक के खिलाफ 151 में कार्रवाई की है। पुलिस ने अपने एक्शन के दौरान युवक की बुलेट बाइक को सीज कर दिया है। बुलेट चलाने वाले युवक का नाम अनुज बताया जा रहा है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान युवक का 31 हजार का चालान भी काट दिया है।