देहरादून:- उत्तराखंड सरकार ने शासन के 4 आईएएस अधिकारियों की पद को बदल दिया है। जिसमे आईएएस राधिका झा को विद्यालय शिक्षा, व्यवसायिक विकास, सूक्ष्म लघु को मध्यम उधोग के पद से हटा दिया है। वही अब आईएएस अमित सिंह नेगी को सचिव चिकित्सा शिक्षा से हटाते हुए व्यवसाय और सूक्ष्म लघु व मध्यम उधोग की जिम्मेदारी दी गई।
आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी को पारिभाषिक शिक्षा के पोस्ट से हटाते दिया है। लेकिन आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव पारिभाषिक शिक्षा के पोस्ट से हटाते हुए विद्यालय शिक्षा (नर्सरी से लेकर 12वी) तक की पढ़ाई तक की जिम्मेदारी दी है।
READ ALSO: दुखद खबर: एवलांच के चपेट में आई सेना की टीम, 10 जवान लापता…
Advertisement