सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के लिए कई अवसर दिए जाने की बात कही है उन्होंने बताया कि आने वाले अक्टूबर महीने तक लोक सेवा आयोग 7000 पदों पर विज्ञप्ति जारी करेगा साथ ही दिसंबर महीने तक सभी रुकी हुई परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा और दिसंबर के बाद कुल 12000 पदों पर एक बार फिर से भर्ती प्रक्रिया खोली जाएगी
वही यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जो भी इस धाधले बाजी में पकड़ा जाता है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और यह कार्रवाई तब तक चलेगी जब तक इस संपूर्ण धांधलेबाजी से जुड़ा हुआ हर एक व्यक्ति पकड़ा नहीं जाता
वही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा है कि युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि युवाओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है भर्तियां जल्दी से जल्दी हो सके इसीलिए कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाए जाने वाले सभी परीक्षाएं अब लोक सेवा आयोग करवाएगा लोक सेवा आयोग से यह उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रियाओ को पूरी करें।