सेना के जवान को उत्तराखण्ड पुलिस ने नंगा करके मारा, DGP ने किया सस्पेंड, देखिए वीडियो…

0
4946
DGP Ashok Kumar suspended policeman for misbehaving with army jawan in sirnagar
Photo: DGP Ashok Kumar suspended policeman for misbehaving with army jawan in sirnagar

उत्तराखंड के श्रीनगर में सेना के एक जवान द्वारा थाने के हेड पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी थाना हेड को सस्पेंड कर दिया।आरोपी थाना हेड का नाम सुरेश रतूड़ी है ।

सेना का जवान जिस ने पुलिस पर आरोप लगाया है वह 30 आरआर में तैनात गढ़वाल राइफल का जवान है।श्रीनगर थाने से मिली सूचना के अनुसार सेना के जवान का भाई विक्रम भंडारी नशे की हालत में सड़क पर उत्पात मचा रहा था जिस कारण पुलिस उसे पुलिस स्टेशन ले गई।

सेना का जवान व उसकी मां उसके पश्चात पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने वहां पुलिस के साथ बहस की ।जब मामला हद से ज्यादा बढ़ने लगा तो स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने पुलिस को एक माफीनामा दिया।

उस दिन तो किसी तरह मामला सुलझ चुका था लेकिन घटना के कुछ दिनों बाद सेना के जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उसने श्रीनगर पुलिस पर अभद्रता और बदसलूकी का आरोप लगाया है। डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी थाना हेड सुरेश रतूड़ी को सस्पेंड कर दिया।

सेना के जवान की ये वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here