अभी-अभी: उत्तराखण्ड में 4.3 रिक्टर स्केल का भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

0
39
Earthquake in pithoragarh
Image:Earthquake in pithoragarh (Source: Social Media)

पिथौरागढ़:आज की खबर उत्तराखंड से आ रही है। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की वेबसाइट के अनुसार 4.3 तीव्रता का यह भूकंप पिथौरागढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र में महसूस किया गया।

बताया जा रहा है कि भूकंप को रात 1 बजकर 9 मिनट पर महसूस किया गया।इसका असर हरिद्वार,ऋषिकेश,उत्तरकाशी और देहरादून में भी इसका असर हुआ। कहा जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र जमीन की सतह के लगभग 10 किलोमीटर नीचे था। 

इस महीने उत्तराखंड में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन पहले आए भूकंपों की तीव्रता ज्यादा नहीं थी।इस बार जो भूकंप के झटके महसूस किए गए उससे लोग घरों से बाहर निकलकर आए। अभी किसी भी प्रकार के जनहानि की खबर नहीं सुनाई दी है।

उत्तराखंड को भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील जोन 5 और 4 में रखा गया है जिसमे पिथौरागढ़,रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और चमोली यह 5 जिले आते हैं। साथ ही जोन नंबर 4 में हरिद्वार,चंपावत ,नैनीताल, ऊधमसिंहनगर,पौड़ी और अल्मोड़ा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here