ऋषिकेश में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर छापेमारी करने आए, ज्वैलरी और नगदी लेकर हुए फरार…

0
34
Fake income tax officer arrested in rishikesh
Photo:Fake income tax officer arrested in rishikesh(Source: Social Media)
Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 के बारे में तो सभी ने सुना ही होगा।आज ऋषिकेश से उनकी इसी फिल्म का असल नजारा देखने को मिला। यहां कुछ लोग फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन छापेमारी के लिए आए थे।लेकिन लोगों ने उन सभी में से कुछ लोगों को दबोच लिया।लेकिन उनके साथ के दो तीन लोग ज्वैलरी और नकदी लेकर भाग निकली।

जानकारी के मुताबिक यह फर्जी अधिकारी बन दिल्ली से आए थे।इन लोगों ने मानवेंद्र नगर के जिस घर में छापेमारी की ,वहां से वे लोग एक व्यक्ति को अपने साथ भी ले गए।और ये सभी रात से एक ही घर में छापेमारी कर रहे थे।

हालांकि जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो तो मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उस व्यक्ति को ढूंढ लिया है और साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार कर चुके है।

इन लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया।अभी तक पुलिस द्वारा कोई बयान जारी नही किया गया है।यह करीब सात आठ लोगों की टीम बताई जा रही हैं।इस मामले के बाद लोगों को स्पेशल 26 मूवी की याद आई।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here