उत्तराखंड : पुलिसकर्मी और युवक की बीच सड़क पर जमकर हाथापाई, वीडियो हुआ वायरल

0
1055

उत्तराखंड में आए दिन पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच में होने वाले नए नए विवाद सामने आ रहे हैं. इसी से मिलता-जुलता एक मामला उत्तराखंड राज्य के लोहाघाट थाना क्षेत्र के पोखरी कस्बे से सामने आ रहा है. जहां पोखरी क्षेत्र के दो युवकों और लोहाघाट पुलिस के कांस्टेबल मदन नाथ के बीच सड़क पर जोरदार मारपीट हो गई. इस घटना का वीडियो वहां पर खड़े लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस मामले पर कांस्टेबल मदन नाथ का कहना है कि वह सम्मन तामील कराने के लिए धुनाघाट की ओर जा रहे थे. तभी पोखरी के पास सड़क किनारे वह 3 लोग शराब पी रहे थे. जिन तीन लोगों के द्वारा मदन नाथ के साथ गाली गलौज और मारपीट की गई. यहां तक कि उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई. इस मारपीट में उन्हें चोट भी लगी है और अपने बचाव के लिए उनको भी मारपीट का सहारा लेना पड़ा.

जिसकी उन लोगों के द्वारा वीडियो बना ली गई है. वीडियो बनाने वाले लोग पुलिसकर्मी पर अवैध वसूली जैसे ही कई गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची 112 द्वारा मारपीट के आरोपी स्वरूप निवासी पोखरी, अशोक मेहरा निवासी तयारसो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.

जबकि इनका तीसरा आरोपी साथी फरार है. इस घटना पर एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने कहा की इस घटना की जांच सीईओ चंपावत द्वारा की जा रही है. पुलिस ने पुलिसकर्मी और दोनों आरोपियों का उप चिकित्सालय में मेडिकल टेस्ट करवाया है. जिसके बाद से पढ़िए गंभीरता से इस मामले की जांच की जा रही है. इस घटना की सच्चाई अब पुलिस जांच के बाद ही मालूम पड़ेगी. फिलहाल वहां दोनों आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है. वहीं ग्रामीणों के द्वारा पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here