दुखद खबर: गढ़वाल राइफल जवान अखिल नेगी का राजस्थान में निधन

0
63
Garhwal Rifle Jawan Akhil Negi passed away in Rajasthan
Garhwal Rifle Jawan Akhil Negi passed away in Rajasthan
Advertisement

उत्तराखंड के लिए राजस्थान से दुखद खबर आ रही है, जहां 19 गढ़वाल राइफल रेजिमेंट के जवान अखिल नेगी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन वह जिंदगी कि जंग हार गए। इस खबर से परिवार में शोक का माहौल है। सैनिक का पार्थिव शव आज रामनगर पीरुमद्वारा लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार रामनगर विश्राम घाट में होगा।

मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रिखड़ीखाल निवासी अखिल नेगी 19 गढ़वाल राइफल रेजिमेंट में तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग माउंट आबू राजस्थान में थी। ड्यूटी के दौरान अचानक से उनकी तबियत खराब हो गई, जिसपर उनको उदयपुर में आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया।

जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव आज अखिल के मामा सत्येंद्र रावत के घर लाया जाएगा। जवान के स्वजन भी पौड़ी से रामनगर पहुंच गए। अखिल के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here