आज की खबर पिथौरागढ़ के सिरतौला बैंड के पास एक जीप के साथ दुर्घटना हुई,जिसमे पांच लोग मौजूद थे।पांचों में से एक आसाम राइफल के जवान को मृत्यु हो गई है और अन्य चार लोग घायल हुए है।
पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के रावलखेत गांव के रहने वाले हीरा लाल (52 वर्ष) अपने गांव खटीमा पूजा के लिए गए थे।पूजा में ज्यादा समय लग गया,और उनके गांव में रहने की कोई व्यवस्था ही नहीं थी।जिस वजह से वे बिरगौली गांव के लिए निकले।
लेकिन सिरतौला बैंड से जाते हुए जीप बर्फ और पाले से असंतुलित होकर सीधा 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई।जैसे ही वाहन गिरी वैसे ही जीप से हीरा सिंह ने छलांग लगा दी।
छलांग लगाते ही उनका सिर पत्थरों से टकरा गया,जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मृत्यु हो गई। अन्य चार लोग भी घायल हो गए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement