हल्द्वानी से गायब हुई मीनाक्षी ने अल्मोड़ा जा कर कर ली शादी

0
70
Meenakshi, who disappeared from Haldwani, went to Almora and got married
Meenakshi, who disappeared from Haldwani, went to Almora and got married (Image Credit: Social Media)
Advertisement

हल्द्वानी से गायब हुई युवती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है मीनाक्षी चंद्रा नाम की युवती जो हल्द्वानी के दमुआ ढुंगा से सरस्वती कॉलेज जाते समय गायब हो गई थी, वही युवती के भाई ने थाने में जाकर अपहरण की तहरीर दर्ज करवाई युवती के भाई ने उसकी हत्या होने की भी आशंका जताई

किंतु हाल ही में युवती का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें वह बताते हैं कि उनके भाई ने उनसे फोन ले लिया था जिस वजह से वह जानकारी नहीं दे पाई युवती ने इस वीडियो में बताया कि उन्होंने अल्मोड़ा जाकर शादी कर ली है बताया जा रहा है कि यह शादी उन्होंने अपनी मर्जी से की है और वे चाहती हैं कि उनके ससुराल वालों को कोई तंग ना करें वह इस शादी से बहुत खुश है और वे चाहती हैं कि उन पर कोई कार्यवाही ना हो

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here