I LOVE YOU मम्मी पापा लिखकर पूर्व सैनिक के इकलौते बेटे ने कर ली आत्महत्या….

0
52
Only son of retired army personnel hanged saying i love you mom dad in Uttarakhand

Dehradun news:- उत्तराखंड मे आये दिन हर जगह हत्या , आत्महत्या, व सडक हादसे की घटनाएं सामने आ रही है। यह मामला देहरादून का है जहां एक बच्चे की आत्महत्या ने सबको चौंका दिया है। आत्महत्या के बाद बच्चे के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमे आई लव यू मम्मी पापा एंड सॉरी लिखा था। माँ के साथ अकेले रहता था बेटा. ये घटना रायपुर राज्य की फ्रेंड्स कॉलोनी की है। जहां बच्चे ने खुद की जान ले ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उनके घर गई लकिन घर पर कोई नही था, फिर पूछताछ करने के बाद वह दून हॉस्पिटल गई लकिन बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि बच्चे का नाम बरवीन था पुत्र अशोक ठाकुर जो लालपुर के रहने वाले है।

बरवीन इकलौती औलाद थे। बरवीन 12वीं कक्षा कार्मन स्कूल का छात्र था। उसके पिता अशोक ठाकुर सूबेदार पद से भारतीय सेना मे रिटायर्ड हो गए थे और अभी परिवार से दूर रहकर एक प्राइवेट नौकरी कर रहे है। बरवीन अपनी माँ के साथ अकेला घर पर रहता था, और वह इकलौती औलाद थे अपने माता – पापा की। बीती रात करीब 9 बजे बरवीन अपने कमरे मे पढ़ाई करने के लिए चला गया। आधे घंटे के बाद जब माँ ने उसको आवाज़ लगाई लकिन उसने दरवाज़ा नही खोला और ना ही अंदर से कोई आवाज़ आ रही थी ।

पंखे से लटकी हुई मिली लाश- दरवाज़ा अंदर से बंद होने के कारण जब माँ ने खिड़की से देखा तो वह हैरान रह गई। और अंदर बरवीन पंखे से लटका हुआ था। माँ की चीख सुनकर कॉलोनी वाले भागकर आ गए। उन्होंने दरवाज़ा तोड़कर बरवीन को पंखे से निचे उतारा और हॉस्पिटल ले गए। लकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने बताया कि इसकी मौत हो चुकी है।

सॉरी के साथ आई लव यू मम्मी पापा- बच्चे की मौत की खबर सुनकर माँ अभी तक सदमे मे है। पूरे घर मे शोक की लहर है। इस दौरान जब पुलिस ने बरवीन के कमरे की तलाशी की तब वहाँ एक सुसाइड नोट मिला जिसमे लिखा था आई लव यू मम्मी पापा, सॉरी। अभी तक पुलिस इस बात का पता नही लगा पाई के बरवीन ने आत्महत्या क्यू की। उसके स्कूल व दोस्तों से छानबीन कर रही है।

READ ALSO: सेना के पत्रों की फोटो खींचकर ISI को भेजता था डाककर्मी, अब तक ये जानकारियां भेज चुका है..

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here