पौड़ी गढ़वाल: मंदिर के अंदर मजार का वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश…DM ने दिए जांच के आदेश

0
28
Pauri Garhwal me mandir ke andar majar ka video viral
Pauri Garhwal me mandir ke andar majar ka video viral

आजकल उत्तराखंड राज्य में अवैध धार्मिक स्थल और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जोरों से चल रही है और दूसरी तरफ पूरे प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लैंड जिहाद का मामला बहुत ज्यादा गर्म आया हुआ है. जगह जगह पर बनी है अवैध धार्मिक स्थलों को तेजी से हटाया जा रहा है.इसी बीच उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां वायरल हो रहा वीडियो पौड़ी गढ़वाल के खिरसू का बताया जा रहा है. इस वायरल हो रही वीडियो में मंदिर के अंदर बनी एक मजार नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद से ही उत्तराखंड के लोगों में बहुत ज्यादा गुस्सा भरा हुआ है और साथ ही लोग इस धार्मिक स्थल का कड़ा विरोध कर रहे हैं. इस वीडियो के ऊपर श्रीनगर मंडल के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रावत का कहना है कि इस तरह की कोई भी मजार अगर बनाई गई है तो प्रशासन को इस पर कड़ा रवैया अपनाना चाहिए. जबकि इस मामले पर डीएम पौड़ी आशीष चौहान का कहना है कि आजकल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है.

इस वायरल हो रही वीडियो के आधार पर एसडीएम अजयवीर सिंह को जांच सौंप दी गई है. अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि उत्तराखंड राज्य में आजकल अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक स्थलों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. जिसके तहत अतिक्रमण की गई सरकारी भूमि पर किए गए अवैध ढांचे को हटाया जा रहा है. जिसके बाद अब खिरसू ब्लॉक के उज्जवलपुर में इस तरह मंदिर के अंदर मजार का वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here