प्रदीप मेहरा ने कहा मुझे इंटरव्यू के लिए परेशान न करे, मुझे मेरे लक्ष्य पर फोकस करने दे, देखिए वीडियो

0
327
Pradeep Mehra said don't bother me for interview, let me focus on my goal, watch video
Image: Pradeep Mehra said don't bother me for interview, let me focus on my goal, watch video (Source: Awanish Sharan / Twitter)

उत्तराखंड में प्रदीप मेहरा आज बहुत से युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके है।उनका मानना है कि मेहनत का मजा तब ही है जब कामयाबी इसका शोर मचाएं।मेहनत सुनसान होनी चाहिए।इन सब्दो के पीछे उनके सादगीपूर्ण उच्च विचार है।लेकिन यह बात शायद मीडिया नहीं समझ पा रही है।

उन्हे केवल अपने काम और टीआरपी की चिंता है। यूं तो मीडिया हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है लेकिन अपनी टीआरपी के लिए मीडिया भी कई बार इसे काम करता है जो उसे नही करना चाहिए।

प्रदीप मेहरा जब विनोद कापड़ी के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी,अपनी दौड़ छोड़ने के लिए एक बार भी राजी नहीं हुआ।तो अब मीडिया अपनी टीआरपी के लिए उसे घंटों तक अपने दफ्तरों में कैद कर रही है।न तो उसकी ड्यूटी का ध्यान है न उसकी मेहनत का सम्मान है।केवल  एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के नाम पर उसका समय बर्बाद किया जा रहा है।

 इसी वजह से प्रदीप अपने लक्ष्य पर अब ध्यान नहीं दे पा रहे है,जिस वजह से उन्हें अब यह कहना पड़ा है,”मुझे इंटरव्यू के लिए परेशान ना किया जाए” साथ ही प्रदीप का कहना यह भी है कि दो चार कदम दौड़ लगाने के कारण उसे इतनी प्रसिद्धि भी ना दे दी जाए कि वह अपना लक्ष्य ही भूल जाए।

https://twitter.com/AwanishSharan/status/1505915573812617219?t=gluhZRN2i-wKmV-n9NfWRg&s=19

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here