एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लगभग सभी चीजें प्रभावित हुई।जिसमे बच्चों की शिक्षा,उनके हाईस्कूल और इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड परीक्षा भी शामिल है।अब इसको लेकर विभाग ने कार्यक्रम और प्रश्नपत्र तैयार किए जा चुके है।
पहले जनवरी के आखिरी सप्ताह में प्री-बोर्ड परीक्षाओं को करवाने के आदेश दिए गए थे,लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 31 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करवा दिया गया।इस वजह से प्री बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित करवा दी गई थी।अब सरकार द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षाओं और सभी स्कूलों, कॉलेजों ने भौतिक संचालन शुरू करने के आदेश दिए जा चुके है।तो
18 फरवरी से 25 फरवरी तक उत्तरकाशी जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।अब कक्षाएं शुरू हो चुकी है तो विभाग ने भी प्री बोर्ड परीक्षा से रोक हटा ली है।
सीईओ शर्मा द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा प्री बोर्ड परीक्षाओं की पूरी तैयारी की जा चुकी और यह परीक्षाएं 18 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी, इस परीक्षा में लगभग 8000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।