उत्तराखंड निशब्द है! अंकिता भंडारी को लेकर सामने आई बेहद दुखद खबर

0
3435
Sad news about Ankita Bhandari of Uttarakhand
Sad news about Ankita Bhandari of Uttarakhand (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में ऋषिकेश से एक रिसोर्ट में काम करने वाली लड़की अचानक से लापता हो गई बताया जा रहा है कि लड़की ने कुछ समय पहले अपने दोस्तों से बातचीत की थी जिसमें उसने रिसोर्ट के मालिक और कर्मचारियों के असहज व्यवहार को लेकर चिंता जाहिर की थी।

बता दें कि 19 वर्षीय अंकिता भंडारी पुत्री श्री वीरेंद्र सिंह भंडारी पौड़ी गढ़वाल के निवासी ग्राम श्रीकोट पट्टी नादंलस्यु के निवासी हैं वह कुछ समय से ऋषिकेश के वननत्रा रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर रही थी बता दे कि कुछ दिन पहले अंकिता भंडारी के अचानक गायब होने की खबर सामने आई थी अंकिता भंडारी कुछ समय पहले अपने एक दोस्त को इसी मामले के संदर्भ में बताया था बता दे कि अपने लास्ट कॉल रिकॉर्डिंग में अंकिता ने बताया कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है वही बता दें कि युवती का मित्र जम्मू निवासी पुष्प है जैसे ही अंकिता की खबर मिल गई तो जम्मू से ऋषिकेश पहुंचा वहीं परिजनों को अंकिता के गुमशुदगी की ख़बर युवती के मित्र पुष्प ने ही दी थी

परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की बता दें कि पुलिस ने रिसोर्ट पर ताला लगा कर 6 कर्मचारियों से पूछताछ की जिसके बाद उन कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया गुमशुदगी का मुकदमा रिसॉर्ट के मालिक व मैनेजर ने दर्ज कराया था लेकिन अभी वह पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हुए हैं

पुष्प ने बताया कि अंकिता भंडारी को उसकी रिसोर्ट के मालिक और कर्मचारी द्वारा स्पेशल गेस्ट को “विशेष सेवा” ऑफर करने का दबाव डाला जा रहा था जिसके बाद अंकिता ने इस ऑफर को मना कर दिया था वही इसके कुछ दिनों बाद अंकिता भंडारी की गुमशुदगी का मामला सामने आया इसी के साथ उसने पुलिस और मीडिया को अंकिता के साथ किए गए व्हाट्सएप चैट को लेकर भी जानकारी दी उसने बताया कि अंकिता ने बताया था कि उसकी रिसॉर्ट संचालक और मैनेजर का व्यवहार कुछ ठीक नहीं है उसे हर दिन वीआईपी ग्राहकों को खुश करने के लिए विशेष सेवा सर्विस करने का दबाव डाला जा रहा है बता दें पुलिस ने अंकिता के साथ हुए इस स्क्रीनशॉट को जांच में शामिल किया है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here