दुखद खबर कुमाऊं रेजिमेंट का जवान पुणे में शहीद

0
27
Sad news Kumaon regiment soldier martyred in Pune
Sad news Kumaon regiment soldier martyred in Pune (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के चंपावत में 8 वीं रेजिमेंट के जवान के दिल के बीमारी से जूझने के कारण शहीद होने की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि पुणे में जवान ने अंतिम सांस ली उनका सैन्य अस्पताल में ही इलाज चल रहा था।

शहीद जवान का नाम विनीत चौड़ाकोटी बताया जा रहा है जोकि चंपावत जिले के ढकना बडोला क्षेत्र के चौड़ाकोटी गांव के निवासी हैं विनीत के पिता का नाम बसंत बल्लभ चौड़ाकोटी है जो कि खेतीबाड़ी करते हैं वही विनीत की माता का नाम धर्मा देवी है जो कि ग्रहणी है विनीत अपने परिवार में सबसे छोटे थे उनसे बड़े दो बहनें और एक भाई है।

परिवार के सबसे छोटे सदस्य की शहादत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है बताया जा रहा है विनीत चौडाकोटी बहुत लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे उनका पुणे में इलाज चल रहा था 10 वर्ष पूर्व ही उनकी कुमाऊँ रेजीमेंट में भर्ती हुई थी वे आठवीं कुमाऊँ रेजीमेंट में थे

हाल ही में उनकी पोस्टिंग पिथौरागढ़ में हुई थी जैसे ही परिजनों को उनके शहीद होने की खबर मिली तो उनकी माता बेसुध हो गई वहीं परिजनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है बताया जा रहा है कि पूरे गांव में शोक की लहर है और जल्द ही जवान का पार्थिव शरीर उनके मूल गांव पहुंचाया जाएगा जिसके बाद उन्हें सम्मान सहित अंतिम विदाई दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here