उत्तराखंड में ठंड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। सुबह-शाम पर्वतीय इलाकों में भारी ठिठुरन बढ़ रही है। जिस कारण पर्वतीय इलाकों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड बढ़ने के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
अब ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल यह ठंड बरकरार रहेगी जिस कारण मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है ।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 72 घंटों में इन 7 जिलों में भयंकर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। येलो अलर्ट वाले जिले उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग ,देहरादून ,टिहरी पिथौरागढ़ और बागेश्वर हैं। बताया जा रहा है कि ऊंचाई पर स्थित पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने की संभावनाएं हैं और बर्फ गिरने के कारण सीत हवाएं मैदानों में भी ठंड बढ़ाएंगी।
और यह सिलसिला 10 जनवरी तक चलता रहेगा ।आपको बता दें कि 8 और 9 जनवरी को ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी व 10 जनवरी को भी बारिश होने की संभावना है। लेकिन 10 जनवरी के बाद से बारिश में कुछ कमी देखने को मिल सकती है।