चमोली के सुरजीत नेगी की चमकी किस्मत, Dream-11 में टीम बनाकर जीते डेढ़ करोड़ रुपए

0
197
Surjit Negi of Chamoli won Rs 1.5 crore in Dream 11
Surjit Negi of Chamoli won Rs 1.5 crore in Dream 11 (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के कई लोग dream11 एप्प पर करोड़पति बन चुके हैं.बीते दिन भारत एवम् वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए दूसरे T20 मैच में नन्दानगर के चरी गांव के पूर्व सैनिक सुरजीत नेगी ने भी 1.5 करोड़ रुपये जीत लिए हैं.

पहले भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद अब सुरजीत नेगी राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्य कर रहे हैं. सुरजीत नेगी को dream11 में करोड़पति बनने के बाद स्थानीय लोगों से बधाइयां प्राप्त हो रही हैं एवं नंदानगर के लोगों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here