चमोली में नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार

0
14
Teacher molested a minor student in Chamoli, arrested
Teacher molested a minor student in Chamoli, arrested
Advertisement

शिक्षकों का उद्देश्य छात्रों के जीवन के जीवन को रोशन करना होता है लेकिन उत्तराखंड के चमोली जिले से गुरु जैसे पवित्र पेशे को कलंकित करने वाली ख़बर सामने आ रही हैं। जहां एक निजी स्कूल के शिक्षक पर नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने देर रात आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गोपेश्वर नगर एक एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक देवेन्द्र चंदवाल (52) पर अपने ही विद्यालय में अध्यनरत 11 वर्षीय नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा हैं। बच्ची के अभिभावक ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी, गलत तरीके से छूने व गंदी गंदी बाते करने के संबंध में विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल के विरुद्ध एक लिखित तहरीर दी गई।

तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में अभियुक्त देवेन्द्र चन्द्रवाल के विरूद्ध मु.अ.सं.11/25 धारा 75 बीएनएस व 9/10 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उप निरीक्षक शिखा तेग्रवाल द्वारा की जा रही है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को देर सांय ही गिरफ्तार कर लिया था।रात हवालात में कटने के बाद आज आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को बीतें सोमवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।शिक्षक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 75 और 9/10 पॉक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।आरोपी शिक्षक को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here