गौरतलब है कि उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में मौसम जल्द ही अपना रुख बदलने वाला है। भले ही आजकल मौसम सामान्य है और धूप भी अच्छी खासी है लेकिन आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम सामान्य नहीं रहेगा। मौसम विभाग ने दावा किया है कि अरब सागर से आने वाला पश्चिमी विक्षोभ कई पहाड़ी हिस्सो मे पहुंच जाएगा जिससे कि आने वाले कुछ दिनों में कई पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं।
तथा साथ ही 2500मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की भी संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 16 दिसंबर को गढ़वाल की पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावनाएं हैं तथा 17 दिसंबर को पहाड़ों के अतिरिक्त मैदानों में भी भारी बारिश की संभावना है 18 दिसंबर को पहाड़ों में बारिश हो सकती है।यदि ऐसा होता है तो राज्य में तापमान में गिरावट के कारण ठंड बहुत अधिक बढ़ जाएगी।