यहां मंदिर पहुंचा युवक अचानक बोला- मैं अपना सिर चढ़ाना चाहता हूं और फिर आरा मशीन से काट ली अपनी गर्दन

0
2529
The young man tried to offer curry in the temple by cutting his neck with saw machine
The young man tried to offer curry in the temple by cutting his neck with saw machine (Image Source: Social Media)
Advertisement

अगर आपके सामने अचानक से कोई व्यक्ति मंदिर में ही अपनी गर्दन काट दे तो उस समय उस दृश्य देख कर आपके भी उड़ जाएंगे। बता दें की ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के ललितपुर में यहां सदर कोतवाली के एक गांव का रहने वाला युवक मंगलवार की सुबह मंदिर पहुंच गया। इसके बाद कटर मशीन से अपनी गर्दन काट ली। युवक की इस हरकत से लोग हैरान रह गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। उन्होंने गंभीर रूप से जख्मी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां से डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

 पूरा मामला आपको बता दें की सदर कोतवाली इलाके के गांव रघुनाथपुरा का है. यहां का रहने वाला 28 वर्षीय दीपक कुशवाहा मंगलवार की सुबह नहा-धोकर स्थानीय मंदिर में पहुंच गया। युवक के भाई देवराज कुशवाहा ने बताया मंदिर में पहुंच कर उसने कहा कि वह अपना सिर चढ़ाना चाहता है. इससे वहां मौजूद लोग चौंक गए। वह कह रहा था कटर मशीन चालू कर दी जाए. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, दीपक ने लकड़ी काटने वाली कटर मशीन उठाकर खुद की गर्दन पर लगा दी।

 बता दें की मशीन गर्दन पर रख उसने उसे ऑन कर दिया इससे उसकी गर्दन कट गई। खून की धार बहने पर मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। आनन-फानन में परिजन खून से लथपथ दीपक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि दीपक ने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वहीं घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here