उत्तराखंड: फैक्ट्री में काम करते समय 25 वर्षीय अक्षय नेगी की मौत

0
91
25 years old Akshay Negi died while working in a factory
25 years old Akshay Negi died while working in a factory (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के औद्योगिक जिले के नयागांव स्थित प्लांट क्रॉलेजमेंट में काम करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम अक्षय नहीं कि पुत्र उमेश सिंह नेगी बताया जा रहा है. जोकि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के अभयारण्य जिले के कलाघ विभाग क्रमांक 2 का रहने वाला है. बड़ा नयागांव स्थित हर्बल क्रिएशन फैक्ट्री में काम करता था.

प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि बीते रोज अक्षय नाइट ड्यूटी के वक्त मशीन में काम कर रहा था.उसी दौरान मशीन में लगने वाला एक खर्चा चढ़ाकर अक्षय के शरीर में आ लगा. जिसकी वजह से अक्षय बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन में गिर गया. जिसके बाद फैक्टरी प्रबंधन के द्वारा उसे सीएचसी कालाढूंगी पहुंचाया गया.

जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अक्षय के शरीर का पोस्टमार्टम करके उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. अक्षय की मृत्यु के बाद से उसके पूरे परिवार व क्षेत्र में दुख का माहौल है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here