गढ़वाल के 2 प्रोफेसर दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल, स्टैनफोर्ड ने जारी की सूची

0
208
Two professors of HNN Garhwal University, RC Ramola and NK Aggarwal are among the top 2 percent scientists in the world
Two professors of HNN Garhwal University, RC Ramola and NK Aggarwal are among the top 2 percent scientists in the world

जहां मातृभूमि को गौरवान्वित महसूस कराने की बात आती है वहां उत्तराखंड के निवासी अपना सर्वत्र योगदान देते नजर आते है फिर चाहे बात सेना में रहकर देश की सेवा करने की हो या तकनीकी क्षेत्रों में भारत का नाम रोशन करने की। कुछ ऐसी ही खबर आ रही है पौड़ी जिले के श्रीनगर से जहां के सुप्रसिद्ध हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय की दो अत्यंत होनहार प्रोफेसरों ने अपना नाम दुनियां के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में अंकित करा लिया है।जानकारी के लिए बता दे की पौड़ी जिले के श्रीनगर स्थित हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आर०सी० रमोला और प्रोफेसर एन०के० अग्रवाल ने दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में अपनी जगह बनाकर उत्तराखण्ड के साथ साथ देश को भी गौरवान्वित किया है।

यह सूची स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय कैलिफोर्निया के द्वारा जारी की जाती है जिसमें भिन्न भिन्न क्षेत्रों के वैज्ञानिकों का मूल्यांकन किया जाता है और साथ ही उनके अनुसंधान और प्रभाव समेत तकनीकी व विज्ञान के अलग अलग क्षेत्र में उनके योगदान के आधार पर किया जाता है। एच०एन०बी० विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर आर०सी० रामोला का नाम इस सूची में पहले स्थान पर है और साथ ही पिछले 4 वर्षो से उन्हें इस सूची में विशेष उपलब्धि भी हासिल है। प्रो० रमोला ने कई शोध पत्रों तथा पुस्तकों का अध्यन कर वर्षो से कई शोध छात्र छात्राओं का मार्ग दर्शन किया है।

वह एक सुप्रसिद्ध रेडिएशन वैज्ञानिक के रूप में जाने जाते हैं।साथ ही प्रो० अग्रवाल जंतु विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है जिन्होंने जलीय जैव विविधता और पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण कार्य किए है जो उनके समर्पण और अनुसंधान की गुणवत्ता को बखूबी दर्शाता है। प्रो० अग्रवाल द्वारा प्रकाशित सात पुस्तके 160 से अधिक शोध पत्र और पांच शोध परियोजनाएं आज भी अनगिनत छात्र छात्राओं के लिए मार्गदर्शन का कार्य करती है। दोनो प्रोफेसर्स की इस कामयाबी से सभी बहुत खुश है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here