उत्तराखंड: बहन की शादी की चल रही थी तैयारी छोटा भाई पैसे और जेवरात लेकर फरार

0
81
Teen ran away with money and sister wedding jewellery
Teen ran away with money and sister wedding jewellery

 एक तरफ जहां ज़माना तकनीकी व परिवर्तन की राह में आगे बड़ रहा है वही बच्चों के बरताव में भी उसी तेजी के साथ परिवर्तन देखा गया है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आ रहा है हरिद्वार जिले के कनखल से जहा परिवार की साधारण डांट से नाराज़ हुआ एक नाबालिग किशोर 7 लाख रूपयो और सोने चांदी के जेवरात लेकर घर से भाग गया।

 

बता दे की मामला हरिद्वार जिले के कनखल का है जहां 21 सितम्बर को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक किशोर को साइकिल से जाते हुए देखा। पुलिस की पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह बहन की शादी से घर से नाराज़ होकर भाग कर आया है और साथ ही पुलिस को किशोर से 7लाख 15हजार रूपए और सोने चांदी के जेवरात मिले। जिसके पश्चात नाबालिग किशोर के परिजनों को सूचित किया गया जिसके परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। 

 

किशोर के परिजन लक्सर कोतवाली पहुंचे जहां पर उन्होंने बताया कि नाबालिग किशोर बहन की शादी के लिए रखे कैश तथा जेवरात लेके नाराज़ होके निकल गया था जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने नाबालिग से बरामद कैश तथा जेवरात समेत किशोर को समझा बुझा कर परिजनों के सुपुर्द किया।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here