उत्तराखंड: तोता घाटी में सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिरा युवक, अस्पताल ले जाते वक्त मौत

0
213
Youth dies while taking selfie in Totaghati
Image: Youth dies while taking selfie in Totaghati (Source: Social Media)
Advertisement

ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे से एक दुखद घटना सामने आ रही है बताया जा रहा है कि वहा 29 वर्षीय युवक तोता घाटी के पास सेल्फीले रहा था जिसके कारण उसका पैर फिसला और वह खाई में जाकर गिर गया।

जिसके बाद आस पास के लोगो ने देवप्रयाग पुलिस को घटना के बारे में बताया उस व्यक्ति को अस्पताल भी ले जाया जा रहा था जिस से पूर्व ही उसने दम तोड दिया

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मिंटू हैं जिनके पिता का नाम दिलीप मंडल हैं और वे दिल्ली के निवासी हैं।पुलिस अभी इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और शव को फिलहाल अपनी हिरासत में ले लिया है।

वहीं पौड़ी कोटद्वार रोड पर भी सवारियों से भरी मैक्स भी उफनती नदी में गिर गई जिसमे एक दपंती समेत 4 लोग घायल हुए हैं। यह मैक्स कोटद्वार से ऐटा जा रही थी घटना आमसोड के पास का बताया जा रहा हैं।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here