उत्तराखंड का युवा वर्ग हमेशा से ही हरे क्षेत्र में उत्तराखंड का सिर गर्व से ऊंचा करता आया है. जैसे कि अभी मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा 2022 के परिणाम जारी किए हैं. इन परिणामों में उत्तराखंड के बहुत सारे युवाओं का नाम भी दर्ज है. उनमें से ही एक युवती का नाम कल्पना पांडे है. कल्पना पांडे मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील क्षेत्र की रहने वाली है. कल्पना पांडे ने पूरे ऑल इंडिया में 102 वी रैंक हासिल की है.
अपनी इस उपलब्धि को हासिल करके उन्होंने आईएएस बनने का मुकाम भी हासिल कर लिया है. उनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. प्राप्त हो रही जानकारी से आपको यह बता दें कि संघ लोक आयोग यानी यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए 933 पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसमें की भारतीय प्रशासनिक सेवाज(IAS) , भारतीय विदेश सेवा(IFS) , भारतीय पुलिस सेवा(IPS) , और केंद्र सेवा समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ जैसे उच्चतम पद शामिल थे.
देश में टॉप 180 रैंक हासिल करने वाले अभ्यार्थियों को आईएएस अधिकारी के पद पर चयनित किया गया है. संघ लोक सेवा आयोग ने UPSCCSE की प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित की थी. जिसके बाद इसके परिणाम 22 जून को आए थे. जिसके बाद 16 से 25सितंबर तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. इसका रिजल्ट 6 दिसंबर को घोषित किया गया था और फिर 18 मई तक साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन किया गया था.