एंबुलेंस ड्राइवर ने अस्पताल में थूका, कलेक्टर ने हाथ से करवाया थूक साफ, वीडियो हुआ वायरल देखिए

0
10
Collector ordered young man to clean spitting by hand in hospital campus

डिंडोरी:- डिंडोरी मे कलेक्टर रत्नाकर झा मंगलवार को अपने हॉस्पिटल मरीजों की जाँच करने के लिए पहुँचे। वह हॉस्पिटल के अंदर जाते और मरीजों को देखते। इससे पहले उनकी नज़र एक युवक पर पड़ी जो वहाँ खड़े होकर ग़ुटखा कहा रहा था। वह युवक ग़ुटखा का पीक हॉस्पिटल की पार्किंग मे थूक रहा था। उस युवक को ऐसा करते देख रत्नाकर झा को गुस्सा आ गया और वह उस पर भड़क गए। रत्नाकर झा उसके पास गए और उसको थप्पड़ लगा दिए। इतना ही नही उन्होंने उस युवक से पीक साफ करने के लिए भी कहा।

युवक ने हाथ से साफ की पीक, कुछ समय के लिए युवक घबरा गया। उसको समझ नही आ रहा था कि वह क्या करे? फिर युवक ने बिना किसी हिचकिचाहट के इधर – उधर देखा। लेकिन पीक साफ करने के लिए उसके पास कोई कपड़ा नही था। इसलिए उसने हाथ से ही पीक को साफ किया। युवक को पीक साफ करते समय वहाँ खड़े लोगो ने मोबाइल से कुछ तस्वीरे खींच ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। अब वह तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कलेक्टर ने इस घटना को लेकर कुछ भी नही कहा है।

READ ALSO: ट्रांसफार्मर से बच्चे को लगा जोरदार करंट, देवदूत बनकर आए इस शख्स ने बचाई जान, देखिए वीडियो…

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here