बुड्ढा हो गया पर घमंड नहीं गया, सलमान खान ने अपने ही फैन के साथ की बुरा बर्ताव

0
1462
https://youtu.be/kIsY30D5Lps
Image: Salman Khan ego (Source: Social Media)

बॉलीवुड के अभिनेताओं की बात की जाए तो भाई जान के नाम से जाने जाने वाले मशहूर सलमान खान अपने अंदाज की वजह से भी काफ़ी चर्चाओं में रहते है।वे बिल्कुल भी शांत स्वभाव के नहीं है बल्कि उन्हें अपना आपा जल्दी खोते हुए भी देखा गया है। आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी कोई न कोई वीडियो वायरल होती ही रहती है।

उन्हें कई बार पत्रकारों पर गुस्सा करते हुए,एक युवा प्रशंसक को धक्का देते हुए,अपने को-स्टार शाहरुख खान के साथ लड़ते हुए,सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ देखा गया है।इसी वजह से भी वह चर्चाओं में रहते है।

लोग सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी ही कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते है।एक ऐसी ही वीडियो शेयर की गई है।जिसमे सलमान खान अपने एक फैन को पीछे हटने को कहते है , ताकि फोटोग्राफर उनकी तस्वीर ले सके।इस दौरान us फैन को सलमान खान रोकते है।और तभी वे उसे सलमान के पास जाने देते हैं, जब सलमान खान अपने बॉडीगार्ड्स को आने का इशारा करते हैं।

वहीं इस वीडियो को देख कई यूजर सलमान खान की निंदा कर रहे हैं।एक यूजर लिखता है,”अकड़ तो ऐसी है, जैसे पता नहीं कौन सा ओलंपिक जीत लिया हो।” एक यूजर लिखता है ,“इतना एटीट्यूड लाते कहां से हैं।” वहीं, अन्य यूजर लिखता है,“बुड्ढा हो गया इसका घमंड नहीं गया”।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here