रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ट्रेन हादसे की जानलेवा घटना से बाल बाल बचता है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक इंसान मौत के इतने करीब होकर भी बच निकलता है
इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा वह चौकन्ना रह गया क्योंकि जैसे ही ट्रेन आई एक व्यक्ति ट्रेन की पटरियों के बीच लेट गया ।वो तो ट्रेन चालक ने समय पर व्यक्ति को देख लिया और आपातकालीन ब्रेक खींच लिया वरना व्यक्ति की मौत निश्चित थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो मुंबई के शिवडी स्टेशन का है। और सीसीटीवी फुटेज में जो टाइम दिख रहा है उसके अनुसार यह वीडियो 11:45 का है। जिसने दिखाया जा रहा है एक व्यक्ति लापरवाही से पटरी पर टहल रहा होता है और जैसे ही ट्रेन सामने से आती है वह व्यक्ति ट्रेन की पटरी पर लेट जाता है।
उसका सर ट्रेन की पटरी के ऊपर होता है और शरीर पटरियों के बीच में। ट्रेन और व्यक्ति के बीच में केवल कुछ इंच की दूरी होती है कि अचानक ट्रेन चालक आपातकालीन ब्रेक खींच लेता है जिससे यह हादसा होने से बच जाता है। कुछ आरपीएफ कर्मी फिर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए दौड़ते हैं।
मोटरमैन द्वारा किया गया सराहनीय कार्य : मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर मोटरमैन ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक पर लेटा है उन्होंने तत्परता एवं सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर व्यक्ति की जान बचाई।
आपकी जान कीमती है, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। pic.twitter.com/OcgE6masLl
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 2, 2022