उत्तराखंड: UKMSSB में 2930 पदों पर बंपर भर्ती, परीक्षा और इंटरव्यू की डेट शीट जारी

0
50
Bumper Recruitment for 2930 Posts in UKMSSB
Image:Bumper Recruitment for 2930 Posts in UKMSSB (Source: Social Media)

आज की खबर उन लोगों के लिए है जो नौकरी की तलाश में है।जल्द ही,उत्तराखंड सेवा चयन बोर्ड के अंतर्गत एएनएम,आयुर्वेद,चिकित्सा शिक्षा,स्वास्थ्य, होम्योपैथिक,असिस्टेंट प्रोफेसर, श्रम विभाग में डॉक्टरों,एक्सरे टेक्नीशियन जैसे पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होंगी।यह भर्ती कुल 2,930 पदों पर की जाएगी।

इस वर्ष के आखिर यानि दिसंबर तक सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएंगी जिनकी संख्या 2,930 है।अब पदों के हिसाब से बोर्ड द्वारा परीक्षा और साक्षात्कार की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।इस माह मई में आयुर्वेद विभाग में चिकित्साधिकारियों के लिए परीक्षा की जाएगी जिनकी संख्या 253 है जिसके बाद जून और जुलाई माह में साक्षात्कार होंगे। 

चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीएस रावत द्वारा बताया गया कि 2,930 पदों पर भर्ती होंगी जिसमे चिकित्सा शिक्षा,असिस्टेंट प्रोफेसर,आयुर्वेद,एएनएम, स्वास्थ्य, होम्योपैथिक, श्रम विभाग में डॉक्टरों,एक्सरे टेक्नीशियन के पद खाली है।इस वर्ष के आखिर तक सभी पद भर दिए जाएंगे जिसके लिए पहले ही समय सारिणी तय कर दी गई है।

इस परीक्षा के बाद जुलाई और अगस्त महीने में एएनएम के 824 पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू होगी।सितंबर व अक्तूबर महीने में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 339 पदों पर साक्षात्कार प्रस्तावित किए जाएंगे।वहीं सितंबर माह में राजकीय मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों के 1383 पदों के लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित की जानी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here