ये मामला मंगलवार का है। धमेंद्र सिंह और योगेंद्र सिंह सीमेंट से भरे दो ट्रक को देहरादून से सहसपुर लेकर जा रहे थे। एक ट्रक का ड्राइवर धमेंद्र सिंह था और दूसरी का योगेंद्र सिंह। योगेंद्र का ट्रक चलते चलते अचानक से खराब हो गया। तो योगेंद्र ने उसके साथ चल रहे धमेंद्र से ट्रक को धक्का लगाने के लिए कहा। फिर धमेंद्र ने अपने 24 वर्षीय क्लीनर अनुज को ट्रक से नीचे उत्तर कर अपने ट्रक से दूसरे ट्रक को धक्का लगाने के लिए कहा। धर्मेंद्र अनुज को पीछे से साइड दिखा रहा था। तभी अनुज के ऊपर ट्रक पर रखे तिरपाल गिर गया।
धर्मेंद्र अनुज को साइड साइड दिखा था और वह उसको अचानक दिखना बन्द हो गया। फिर जैसे ही धर्मेंद्र ने अपना ट्रक आगे बढ़ाया वह दोनों गाड़ियों के बीच दब गया। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी उसकी हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन वहाँ के डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनो ट्रक को सेलाकुई थाने में रखा हुआ है। वही ट्रक ड्राइवर से पूछताछ चल रही है।
READ ALSO: उत्तराखंड: मुर्गी की टांग टूटने पर दो पक्ष आमने सामने, खूनी संघर्ष में 5 लोग जख्मी…