देहरादून: पहाड़ी इलाकों में भूकंप आते ही रहते है।इस लिहाज से उत्तराखंड को काफी संवेदनशील भी माना जाता है।इस साल के कुछ हफ्तों में यहां काफी बार भूकंप आ चुके हैं। इस बार फिर से भूकंप के झटके उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुबह करीब 5:03 को महसूस किए हैं। इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।
जानकारी के मुताबिक जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो वहां के ग्रामीण और व्यापारी दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।
वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल में 28 किलोमीटर की गहराई में था।इसे उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय भटवाड़ी,पुरोला,मोरी, ढूंढा, जैसे स्थानों पर महसूस किया गया।इस बात की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल द्वारा दी गई।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि इसमें अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।इससे पहले भी वहां इस तरह के भूकंप के झटके महसूस किए गए है।