यदि हम उत्तराखंड की बात करे तो यह एक पर्यटन प्रदेश है और यहां की ब्रांड एंबेसडर यहां की पुलिस है।अब जैसा की सुद्धोवाला में आईआरबी (दो) के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण हुआ है।अब यहां कुछ कार्यक्रम संबोधित किए जा रहे थे।
जिसपर हमारे मुख्यमंत्री द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग पर भी बात की गई। उन्होंने तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी।साथ ही उन्होंने विभिन्न शाखाओं में काम कर रहे पुलिसकर्मियों जैसे एसटीएफ,साइबर सेल एसओजी आदि की स्पेशल ट्रेनिंग कराने के भी आदेश दिए।
जानकारी के मुताबिक अभी उत्तराखंड पुलिस विभाग में 1700 पद खाली है,जिनको भरने की प्रक्रिया अभी जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के प्रस्ताव के परीक्षण को लेकर भी बात की गई।उन्होंने बताया कि सरकार को यह प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
वहीं उनके द्वारा सभी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को उनके निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए गए है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा की बाहर से आने वाले श्रद्धालु एवं यात्री यहां से अच्छा संदेश लेकर जाए यह सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए। इसके आलावा मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस अधिकारियों को नियमों पर विशेष ध्यान देने और अन्य सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए है।
वहीं इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा आईआरबी के गठन, उसके उपयोग और भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।साथ ही अपर मुख्य सचिव (गृह) राधा रतूड़ी द्वारा सभी को विनम्रता का व्यवहार करने की सलाह दी ताकि उत्तराखंड की छवि और भी बेहतर बन सके।
साथ ही उन्होंने पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों के हित में सोचते हुए उनके कल्याण के लिए बहुत से सुझाव भी दिए।इस कार्यक्रम में एडीजी पीवीके प्रसाद,सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।