आपको बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है। बुधवार को देहरादून से एक ऐसा ही हादसा सामने आया है। बिहारी गढ़ क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर के पास जंगल में दो रोडवेज़ बसों की आपस में टक्कर हो गई। बसों के भिड़ंत होते ही बैठी सवारी डर के मारे चीखने लगी। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ दोनों बसों में सवारी भरी हुई थी। आशंका है कि इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने घायल सवारियों को सीएचसी अस्पताल फ़तेहपुर में भर्ती करवाया। वहाँ मौजूद लोगों के अनुसार सहारनपुर से आ रही बस अपनी दिशा से भटक गई, इसी बीच देहरादून से आ रही बस सहारनपुर वाली बस से भिड़ गई। देहरादून से आ रही बस ड्राइवर ने दोनों बसो कीं टक्कर होने से बचाने की कोशिश की लेकिन, फिर भी दोनों बस आपस में भिड़ गए। इस हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर समेत 10 लोगों को गंभीर चोट आइ है।
READ ALSO: खतरनाक: चलती ट्रेन से उतरते वक्त गिरा यात्री, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान….
READ ALSO: पति पत्नी बन होटल में ठहरा नाबालिग कपल, बॉयफ्रेंड ने थप्पड़ मारा तो लड़की ने कर ली आत्महत्या….